नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने सरिता विहार के आली गांव में शुक्रवार को अधेड़ की सरेराह पिटाई करने वाले आरोपी को आनंद विहार बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने दाढ़ी कटवाकर और हुलिया बदल लिया था और मेरठ भागने की फिराक में था। आरोपी मोहित कुमार ने पहले भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया है और नेहरू प्लेस में सेकेंड हैंड लैपटॉप बेचता है। पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) आदित्य गौतम ने बताया कि अंतर-राज्यीय प्रकोष्ठ की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए कार्रवाई की। एसआई जय कुमार की टीम ने आनंद विहार बस अड्डे पर छापा मारा और मोहित को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने कहा कि शिकायतकर्ता रघुराज सिंह उसकी संपत्ति निर्माण को लेकर लगातार एमसीडी, पुलिस और डीडीए में शिकायतें कर रहा था। नगर निगम की एजेंस...