प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 26 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के पुराना माल गोदाम रोड पर शनिवार शाम दो सांड़ की लड़ाई से 10 बाइक के साथ ही तीन कार क्षतिग्रस्त हो गई। दुकानदारों ने पानी फेंककर किसी तरह से दोनों को खदेड़ा। सांड़ के उत्पात से चौक तक दुकानदार परेशान हैं। निराश्रित मवेशियों की धरकपकड़ करने वाली नगर पालिका की टीम को इसकी जानकारी नहीं है। पुराना माल गोदाम रोड पर शनिवार रात दस बजे दो सांड़ लड़ने लगे। दोनों की लड़ाई करीब आधे घंटे तक चली। सांड़ खदेड़ने के लिए स्थानीय लोग हिम्मत नहीं जुटा सके। दोनों की लड़ाई के समय सड़क पर बाइक, स्कूटी, कार रोककर लोग इधर-उधर खड़े थे। दोनों की लड़ाई में सड़क किनारे खड़ी 10 बाइक, स्कूटी, तीन कार क्षतिग्रस्त हो गई। बांस पटककर, पानी छिड़ककर दुकानदारों ने दोनों को किसी तरह खदेड़ा। ऐसे लड़ाकू सांड़ से लोगों को जान...