हापुड़, नवम्बर 16 -- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बीच सड़क पर दो पक्षों में मारपीट हो रही है। मारपीट में महिलाओं को युवकों द्वारा पीटा जा रहा है। इसके बाद मोहल्ले के लोग उनमें बीच-बचाव भी कर रहे हैं। मारपीट का वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो गया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। नगर के मोहल्ला रफीकनगर में दो पक्षों के बीच किसी बात पर विवाद होता है। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मोहल्ले में ही मारपीट होने लगती है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवकों द्वारा एक परिवार की महिलाओं को पीटा जा रहा है। महिलाओं का शोर सुनकर मौके पर मोहल्ले के काफी संख्या में लोग जमा हो जाते हैं। जो बीच-बचाव कराते हैं। जिसके बाद मारपीट करने वाले आरोपी महि...