देवरिया, फरवरी 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़री मल्ल ढाले के समीप ट्रक चालक से हुई मारपीट व तोड़फोड़ के बाद वीडियो वायरल होते हुए एसपी विक्रांत वीर ने संज्ञान ले लिया। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दो दिन पहले पड़री मल्ल ढाले के समीप ट्रक से साइड लेने को लेकर चालक से विवाद किया और दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की। सड़क पर हुए मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में एसपी के आदेश पर ट्रक चालक के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने शकील अंसारी, शफीक अंसारी निवासी पड़री मल्ल थाना बरियारपुर व असगर अली निवासी सहोदर पट्टी थाना महुआडीह के विरुद्ध केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर तीन को गिरफ्ता...