मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। पकड़ी पुल के पास बीच सड़क पर ट्रक खराब हो जाने के कारण रेवा रोड में बुधवार की शाम भयंकर जाम लग गया। शाम चार बजे से रात नौ बजे तक जाम में सैकड़ों गाड़ियां फंसी रही। शहर की ओर आने वाली कई एंबुलेंस जाम से बचने के लिए ग्रामीण सड़कों से सायरन बजाते हुए निकली। ट्रक को सड़क किनारे कराकर यातायात शुरू कराने के लिए जाम लगने के दो घंटे के बाद करीब छह बजे करजा थाने की पुलिस पहुंची। तब तक वाहनों की कतार सड़क पर दोनों ओर करीब दो किमी. में लग गई थी। गाड़ियां आती गई और जाम लंबा होता चला गया। रात नौ बजे के बाद रेवा रोड में स्थिति सामान्य हो पाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...