लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ। बीच सड़क पर कार खड़ी कर दो पक्षों में विवाद और जमकर मारपीट हुई। कार सवार दबंगों ने एक युवक को रॉड लेकर दौड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो विभूतिखंड डीएलएफ मायपैड के बाहर का बताया जा रहा है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में युवक को रॉड लेकर कुछ लोग दौड़ा रहे हैं। इसके बाद बीच सड़क युवक को जमकर पीटा। पिटाई से उसके कपड़े तक फट गए। वह किसी तरह उनके चंगुल से छूटा और फिर भाग निकला। विभूतिखंड पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। कुछ युवकों को चिन्हित किया गया है। वह आलमबाग और चिनहट के रहने वाले हैं। पुलिस टीम दबिश दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...