मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद में सड़कें तो चौड़ी हुईं, लेकिन पुराने बिजली के खंभे-ट्रांसफार्मर कई जगहों पर आज भी सड़क पर वैसे ही खड़े हैं। ये हादसों को दावत दे रहे हैं। खासकर अब ठंड के मौसम में कोहरा लगने पर स्थिति और खतरनाक हो सकती है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी अनजान बने हैं। मुजफ्फरपुर शहर को स्मार्ट सिटी का तगमा तो मिल लेकिन उसकी राह में ऐसा अड़ंगा व्यवस्था को मुंह चिढ़ाते हैं। शहर के पुराने या संकरे इलाकों में यह समस्या आम है। सड़कों के चौड़ीकरण के बाद बिजली के जो खंभे व ट्रांसफार्मर किनारे थे, अब बीच में आ गए हैं। इनको शिफ्ट करने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई। विद्युत उपभोक्ता मंच के संयोजक राजेश कुमार का कहना है कि इस ओर विभागीय अधिकारियों का ध्यान कई बार आकृष्ट कराया गया, ...