प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 11 -- यूपी के मेरठ में सदर बाजार के आबूलेन पर कार सवार युवती से छेड़छाड़ और रोडरेज की वारदात में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गंगानगर निवासी शुभम शर्मा रेस्टोरेंट संचालक है। मंगलवार को बिजनेस पार्टनर और महिला मित्र के साथ कार में रेस्टोरेंट जा रहे थे। इसी दौरान दयानंद अस्पताल के पास ही स्कूटी सवार कुछ युवकों ने साइड देने को लेकर कार पर हाथ मारा और अभद्रता करने लगे। स्कूटी सवार युवकों ने निशात सिनेमा हॉल के सामने ही कार को रोका और हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आरोपियों ने कार के बोनट पर चढ़कर हमला किया और शीशा तोड़ डाला। आरोपियों में मुकु...