सहारनपुर, अगस्त 6 -- सहारनपुर। थाना कुतुबशेर क्षेत्र के अंबाला रोड पर सरेराह आपत्तिजनक रील बनाते दो युवकों से जब आसपास मौजूद लोगों ने एतराज किया तो दोनों झगड़ा करने लगे। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों युवकों को पकड़ लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक एचएन सिंह ने बताया कि वह क्षेत्र में गश्त पर थे तभी अंबाला रोड पर बैंक के सामने दो युवकों को कुछ लोगों से फसाद करते देखा। मौके पर जाकर जानकारी की तो सामने आया कि दोनों युवक बीच सड़क पर आपत्तिजनक रील बना रहे थे और जब आसपास मौजूद लोगों ने उनका एतराज किया तो दोनों युवक लोगों से झगड़ा करने लगे। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों युवकों को थाने लाया गया। जिनके नाम सलीम पुत्र बासित निवासी गली नंबर 2 लिंक रोड नगर कोतवाली तथा अली पुत्र जुनैद निवासी मोहल्ला चरवर बाजदारान थाना कुतुबशेर है। पुलिस ने दो...