मुरादाबाद, मई 29 -- एमडीए की टीम ने गुरुवार को अमरोहा गेट स्थित बाबूराम हलवाई की दुकान के प्रथम तल किए जा रहे अवैध निर्माण को सील कर दिया। निर्माण को लेकर एमडीए से स्वीकृति नहीं ली गई थी। छह फरवरी को निर्माण कार्य रोकने के संबंध में नोटिस जारी करने के बाद भी निर्माण किया जा रहा था। एमडीए की टीम ने कोतवाली पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई की। एमडीए की कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा है। एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने बताया कि अवैध निर्माणों के खिलाफ एमडीए की कार्रवाई जारी रहेगी। अमरोहा गेट स्थित नितिन खन्ना के द्वारा दुकान के प्रथम तल पर तीन सौ वर्ग मीटर में अवैध तरीके से निर्माण कराया जा रहा था। इस संबंध में नितिन खन्ना द्वारा नक्शा भी पास नहीं कराया गया था। सात अप्रैल को प्रार्थना पत्र देकर बताय...