समस्तीपुर, दिसम्बर 28 -- समस्तीपुर। नगर थाना क्षेत्र के आर्य समाज रोड स्थित एसबीआई एटीएम के बाहर बीती रात चोरों ने चोरी की नाकाम कोशिश की। बढ़ती ठंड के साथ ही आपराधिक घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है और इसी कड़ी में अज्ञात चोरों ने एटीएम को निशाना बनाने का प्रयास किया।एटीएम में तैनात गार्ड वैजनाथ दास से मिली जानकारी के अनुसार, चोरों ने देर रात एटीएम के बाहर लगे दो एसी को भी नुकसान पहुंचाया। एसी के नट-बोल्ट खोलकर उसमें लगे पाइप को तोड़ दिया गया। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को निष्क्रिय करने के उद्देश्य से एटीएम परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के वायर को भी काट दिया गया। गार्ड ने बताया कि जब वह सुबह ड्यूटी पर एटीएम पहुंचे तो बाहर लगे एसी की स्थिति देखकर उसे घटना की जानकारी हुई। पास जाकर देखने पर एसी के पुर्जे क्षतिग्रस्त मिले और सीसीटीवी के ता...