फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 18 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बीच रोड पर गाड़ी खड़ी करने का विरोध करने पर एक युवक से गाली गलौज करते हुए उसका गिरेबान पकड़ लिया गया। डंडों से हमला किया गया। पत्नी बचाने आयी तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी गयी। कादरीगेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी गयी है। कादरीगेट के गेस्ट हाउस के पीछे खानपुर गड्ढा निवासी पवन तिवारी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी डयूटी से दोपहर को घर जा रहा था। इस बीच मोहल्ले के ही निवासी ने सड़क पर अपनी गाड़ी खड़ी कर रखी थी। गाड़ी को हटाने की कहने पर गाड़ी वाला आग बबूला हो गया और गाली गलौज करते हुए गला पकड़ लिया। डंडो से मारपीट की गयी। पत्नी जब बचाने मौके पर आयी तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी गयी।आरेापितों ने पत्नी पर भी डंडा चलाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...