संतकबीरनगर, नवम्बर 14 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली क्षेत्र के ग्राम जमुहट निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर गुरुवार को पुलिस ने चार के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। क्षेत्र के जमुहट निवासी शौकत अली पुत्र गुलहसन ने पुलिस तहरीर में बताया है। वह 09 नवम्बर की शाम चार बजे घर से हरिहरपुर बाजार में समान खरीदारी करने जा रहा था। बीच रास्ते में गांव का विजय अपने अन्य सहयोगियों के साथ उसे रोक लिया। गाली देते हुए लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर प्रतिवादी विजय पुत्र धुरई, सन्दीप पुत्र राम ललित, शिवा पुत्र राधेश्याम, जितेंद्र पुत्र लुटावन निवासी जमुहट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...