मैनपुरी, मई 4 -- ग्राम पंचायत सिवाई भदौरा के किसानों ने अधिशासी अभियंता बिजली से बीच रास्ते में खड़े हाइटेंशन लाइन के दो आरसीसी बिजली पोल को हटवाने की मांग की है। गांव निवासी लालाराम, भूपेंद्र सिंह, विनोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विनय कुमार, अनार सिंह, मोहब्बत सिंह, विनोद सिंह, विजय कुमार आदि ने प्रार्थना पत्र में कहा कि उनके गांव में प्रधान द्वारा निर्मित आरसीसी रोड के बीचों बीच सीमेंट के दो पोल खड़े हुए हैं, जो गांव में आने-जाने वाले ट्रैक्टर, चौपहिया वाहनों के लिए घातक बने हुए हैं। गांव के लोग अपने घर तक कृषि उपज को जान जोखिम में डालकर ले जाने को मजबूर हैं। मुख्य अभियंता ने भोगांव उपखंड के जेई से मामले में रिपोर्ट देने एवं गांव वालों की समस्या के निस्तारण करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...