लखीमपुरखीरी, जुलाई 4 -- गोला वन रेंज की पश्चिमी बीट के कुकरा, बांकेगंज रोड पर लोहिया पुल के पास शुक्रवार की सुबह आठ बजे बाप बेटी बाघिन से उस समय बाल बाल बच गए जब वे दोनों बाइक से स्कूल जा रहे थे। अध्यापक धर्मेन्द्र यादव अपनी पुत्री दामिनी यादव के साथ सुबह आठ बजे विनायक इण्टर कालेज बांकेगंज में पढ़ाने के लिए जा रहे थे। उनकी पुत्री दामिनी यादव जो उक्त कालेज में पढ़ती है, भी साथ में थी। जैसे ही दोनों बाइक से लोहिया पुल के पास पहुंचे कि अचानक किनारे से रोड पर बाघिन आ गई। बाघिन को देखते ही धर्मेन्द्र थर्रा गए और तभी बाइक भी बंद हो गई। बाघिन को देखते ही दोनों बाप-बेटी शोर मचाने लगे। किसी तरह धर्मेन्द्र ने बाइक स्टार्ट कर भगाई । उससे पांच मिनट पूर्व एक दूसरे अध्यापक कौशल किशोर प्रजापति भी बाघिन को रोड के किनारे खड़ी देख घबरा गये थे। हड़बड़ी में ...