संभल, अगस्त 20 -- बबराला में मजदूरी के पैसों पर शुरू हुआ विवाद सोमवार रात जुनावई में खौफनाक हत्या में बदल गया। मजदूर जान बचाने के लिए ट्रैक्टर पर 15 किलोमीटर तक भागते रहे, लेकिन दबंगों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। सबसे बड़ी विफलता पुलिस की रही। मजदूरों का आरोप है कि डायल-112 की टीम बीच रास्ते से लौट गई, जबकि दबंग लगातार उनका पीछा कर रहे थे। मजदूरों ने बताया कि पुलिस को कई बार गुहार लगाई, लेकिन भरोसा दिलाने के बाद भी डायल-112 बीच रास्ते लौट गई। इसके बाद बाइक पर सवार करीब दो दर्जन दबंगों ने पीछा तेज कर दिया। मजदूरों का ट्रैक्टर कभी गांव की पगडंडी से तो कभी हाईवे के मोड़ों से गुजरता रहा। रास्तेभर गांववाले दरवाजों से झांकते रहे लेकिन कोई मदद करने की हिम्मत न जुटा सका। रात करीब 11 बजे ट्रैक्टर जुनावई कस्बे में पहुंचा। भीड़भाड़ देखकर मजदूरों को लगा...