चाईबासा, मई 20 -- चाईबासा। कोल्हान विश्वविद्यालय एनएसयूआई के अध्यक्ष वीर सिंह बालमुचू ने जी सी जैन कॉमर्स कॉलेज, चाईबासा के परिसर में इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम बनाने का विरोध किया। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि कालेज मे एक मात्र मैदान खेल खेलने हेतु मन है। इस मैदान पर हर रोज बहुत से छात्र छात्राएँ खेल खेलते है। इस मैदान मे कॉलेज से संबंधित बहुत से कार्यकम जैसे किकेट प्रतियोगिता, फुटबॉल प्रतियोगिता, बॉलीबॉल प्रतियोगिता, सरस्वती पूजा तथा मांगे मिलन समारोह होते है। पंरतु महाविद्यालय परिसर मे पीछे जगह होने के बावजूद भी प्राचार्य जबरदस्ती मैदान के आधे से अधिक स्थान पर इनडोर बैंडमिटन स्टेडिम बनाने के जिद मे है। बहुत बार छात्र छात्राओ द्वारा मैदान में इनडोर स्टेडियम न बनाने के लिए प्राचार्य से मौखिक प्रार्थना की गई है। परंतु प्राचार्य मैदान मे इ...