जहानाबाद, दिसम्बर 11 -- घर-घर जाकर स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की सूची तैयार करें प्राइमरी से हाई स्कूल तक के प्रधानाध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर स्थित मिडिल स्कूल सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालय ,मिडिल स्कूल, हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बीच में स्कूल छोड़ देने बाले बच्चों का सर्वे करने के बारे में बताया गया। इसके तहत 6 वर्ष से 14 वर्ष के बीच और 14 से 19 वर्ष के बच्चों का सर्वे करने का निर्देश दिया गया है। इस के तहत सभी स्कूलों में हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया गया। इसके लिए स्कूल की सहायक शिक्षकों के साथ टीम बनाने का निर्देश दिया गया। जो घर-घर जाकर स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की सूची तैयार करेंगे। सर्वे के बाद उम्र के अन...