बहराइच, जुलाई 14 -- बहराइच,संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक से बाहर किए गए अधिकारी कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन को लेकर सोमवार को दो फाड़ में बंटे दिखे। डीडीओ ने बैठक में अभद्रता करने के आरोपों को ही खारिज कर शिकायती पत्र में दर्शाए गए तथ्यों को गलत बताया तो डीपीआरओ साख का सवाल बनाए हुए सुबह से ही एडीओ पंचायत, वीडीओ व अन्य कर्मियों के साथ विकास भवन परिसर में धरने पर डटे रहे। हालाकि दोपहर बाद वह धरना स्थल से लापता हो गए। उनके लखनऊ जाने की बात सामने आई है। डीएम मोनिका रानी ने शनिवार को शाम कलेक्ट्रेट सभागार में कावड़ यात्रा, आईजीआरएस व अन्य कार्यों की समीक्षा बैठक बुलाई थी। डीएम विभागवार समीक्षा कर रह रही थीं। इसी दौरान सूचनाएं न लाने पर डीएम पर डीडीओ, डीपीओ व डीपीआरओ को अभद्रतापूर्वक बैठक से बाहर निकालने का आरोप उत्तर प्रदे...