नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर कहा है कि बीच में गड़बड़ी हो गई लेकिन अब कभी भी महाबंधन में या लालू, कांग्रेस की टीम के साथ नहीं जाएंगे। सीएम मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। समारोह के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे। पीएम ने इस मौके पर 13480 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। नीतीश कुमार ने कहा कि जब बिहार में राजद और उनके सहयोगियों की सरकार थी तो जनता की भलाई के लिए उन लोगों ने कुछ नहीं किया। नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी आज हमारे बीच आए हैं यह बड़ी खुशी की बात है। उन्होंने बिहार के विकास के लिए बहुत कुछ किया है। नीतीश कुमार ने पहलगाम की आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा कि घटना काफी दुखद है। लेकिन प्रधानमंत्री जी इस बीच भी हमारे बीच आए। केंद्र ...