कुशीनगर, जनवरी 14 -- कप्तानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सोमवार की रात असलहे से लैस बदमाशों ने कप्तानगंज कस्बे के हृदय स्थल मंगल बाजार में एक व्यक्ति के दरवाजे पर पहुंचकर तीन चार राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। बदमाश सूजा पठान नामक युवक को खोज रहे थे मगर उसने भाग कर खुद को छत पर छुपा लिया। बीच बाजार बदमाशों की फायरिंग से मंगल वाली बाजार सहित आसपास के मोहल्लों में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने इस मामले में पांच नामजद व पांच अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज किया है। पांच नामजद बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है। मौके से पुलिस ने एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस के अनुसार सोमवार की रात करीब 10 की संख्या में बदमाश जो अपना मुंह बांधे हुए थे, मोटरसाइकिल तथा अन्य साधन से लाठी डंडा और असलहे लेकर वार्ड नंबर 11 निवासी मुस्ताक अहमद हुसैन...