झांसी, नवम्बर 18 -- मानिक चौक से रानी महल की ओर आने वाले मार्ग पर 11 केवी की केबिल पहले चिंगारी के साथ फटी और उसके बाद तारों का गुच्छा सड़क पर आ गिरा। यह तो गनीमत रही कि मंगलवार होने के कारण इस क्षेत्र मे लगने वाले बाजार में सन्नाटा था। अचानक गिरे तार से लोग सहम गए। इस घटना की जानकारी राह से गुजर रहे लोगों ने स्थानीय बिजली कार्यालय को दी। इस मामले में बिजली कार्यालय से जब जानकारी मांगी गई तो उनका कहना था कि शहर में विशेष केबिल डालने का काम कुछ दूरी पर चल रहा था। केबिल खिंचने के कारण यह घटना घटी। अधीक्षण अभियंता चंद्रजीत प्रसाद ने बताया कि ब्रेक डाउन के कारण लाइन वैसे भी बंद हो जाती है। इस क्षेत्र में पहले से काम चल रहा था जिसके कारण पूरा फीडर बंद था। अगर चिंगारी निकली है तो यह जांच का विषय है कि जब सप्लाई बंद थी तो केबिल में करंट कैसे फैल...