लखीमपुरखीरी, अप्रैल 9 -- धान मिल के मजदूर से हो रहे विवाद में बीच बचाव कर रहे एक व्यक्ति की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। पुलिस ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शहर के मोहल्ला लक्ष्मीनगर कालोनी निवासी प्रवीन तिवारी पुत्र नवल किशोर तिवारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह एक धान मिल में मुनीम है। मंगलवार की देर शाम लगभग साढे 10 बजे वह मजदूरों का भुगतान देने के लिए जा रहा था। अलीगंज रोड पर बिजुआ बस अड्डे के पहुंचा, जहां एक मजदूर बंटी से लाल्हापुर निवासी अमन पुत्र रमेश विवाद कर था। जिसका वह बीच बचाव करने लगे। इससे नाराज होकर अमन ने चार-पांच अन्य लोगों को बुला लिया और उसके साथ गाली गलौज करते हुये मारपीट की। जिसमें वह बेहोश हो गया और चोटे आ गईं हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...