सहारनपुर, अक्टूबर 8 -- कोतवाली मंडी क्षेत्र के खाताखेड़ी में पड़ोस के दो परिवारों के बीच बच्चों को लेकर हो रहे झगड़े में बीच बचाव करने पहुंची एक किशोरी के सिर में ईंट मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने हंगामा करते हुए किशोरी को जमीन पर गिराकर भी लात-घूंसों से पिटाई भी की। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी फरार हो गया। घायल किशोरी को लेकर परिजन कोतवाली मंडी पहुंचे। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल और उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पीड़ित पक्ष ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला खाताखेड़ी में पानी की टंकी के पास मतलूब का परिवार रह रहा है। मंगलवार रात पड़ोस के दो परिवारों में बच्चों को लेकर हो रहे विवाद में मतलूब की 16 वर्षीय पुत्री शबनम बीच बचाव के लिए पहुंच गई। आरोप है कि एक पक...