मेरठ, दिसम्बर 16 -- गंगानगर क्षेत्र में दो लोगों के आपसी विवाद को शांत कराने पहुंचे युवक के लिए बीच बचाव करना भारी पड़ गया। आरोप है कि रंजिश के चलते दबंगों ने युवक और उसके परिजनों पर हमला कर दिया, जबकि पुलिस ने पीड़ित की सुनवाई करने के बजाय उसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। न्याय न मिलने पर पीड़ित युवक सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचा। कसेरूखेड़ा निवासी रंजीत सोनकर ने एसएसपी को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि 9 नवंबर को वह दवा लेने जा रहा था। इस बीच दो पक्षों में झगड़ा हो रहा था। उसने उन्हें शांत कराने की कोशिश की। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर एक पक्ष ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके परिवार पर हमला कर दिया। पीड़ित का कहना है कि प्रभाव के चलते आरोपियों ने थाने में उसके खिलाफ ही झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...