एटा, मई 1 -- साइकिल चोरी का आरोप लगाते हुए दो युवक भिड़ गए। चाकू से हमला करने पर दो लोग घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुल्ला मार्ग स्थिति शराब के ठेका के पास गांव करमचंदपुर के एक युवक ने साइकिल खड़ी कर दी। शराब के नशे में होने के कारण साइकिल खड़ी करके भूल गया और शोर मचाने लगा कि साइकिल चोरी हो गई। गांव कुल्ला हबीबपुर के एक युवक पर चोरी का आरोप लगाते हुए अपने साथियों को बुलाकर पिटाई करवाने लगा। इसी दौरान मेला देखने जा रहे गांव शेखपुरा के रिंकू और कुलदीप ने बीच बचाव की कोशिश की। हमलावरों ने उन्ही पर चाकुओं से हमला कर दिया। दोनों गंभीर घायल हो गए। मौके पर पहुची पुलिस ने एक हमलावर को दबोच लिया। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पर भर्त...