कौशाम्बी, अगस्त 20 -- मंझनपुर, संवाददाता। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के फैजीपुर चौराहे पर मंगलवार की शाम बीच-बचाव करने गए एक अधेड़ की जमकर पिटाई की गई। इससे जख्मी अधेड़ ने मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। इंस्पेक्टर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है। मंझनपुर के बसोहनी निवासी 55 वर्षीय सुंदर लाल कोरी किसानी करते थे। मंगलवार की शाम उनका भतीजा पप्पू किसी काम से फैजीपुर चौराहा गया था। बताते हैं कि वहां पर गांव के ही एक युवक से पप्पू का पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया। भतीजे संग मारपीट की जानकारी पाकर सुंदर लाल मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि बीच-बचाव के दौरान विपक्षी ने उनको भी जमकर पीट दिया। जिससे वह अचेत होकर गिर पड़े। परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए आननफानन में निजी वाहन ...