फरीदाबाद, नवम्बर 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बाइक सवार ने एक टैक्सी चालक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया। लोगों का कहना है कि झगड़े में बीच-बचाव करने पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। यह रविवार देर शाम की है। पुलिस के मुताबिक, पलवल के लालवा गांव निवासी 35 वर्षीय अपनी गाड़ी में सवार होकर डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे से गुजर रहे थे। जब वह सेक्टर-17-18 कट के पास पहुंचे तो एक बाइक सवार एक युवक से झगड़ा कर रहा था। झगड़ा होते देख वह रुक गए और बीच-बचाव करने लगे। इससे बाइक सवार आपा खो बैठा। उसने टैक्सी चालक को चाकू मारकर घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी फरारहो गया। जब आस-पास के लोग घायल को अस्पताल ले गए तो वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पता चला कि नवीन नामक युवक ने आरोपी बाइक सवार को तेज रफ्तार से बाइक चलाने प...