शामली, नवम्बर 21 -- मोहल्ले में भाई-मां से मारपीट के बीच बचाव करने पहुंचे युवक पर ही आरोपी ने चाकू निकालकर हमला कर दिया। किसी तरह कमरे में घुसकर युवक ने अपनी जान बचाई। घटना के बाद से आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। कस्बे के मोहल्ला खेल निवासी अंसार पुत्र इरशाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार शाम उसके पड़ोस में इकबाल का बेटा आबाद अपने छोटे भाई उमर और मां से मारपीट कर रहा था। शोर सुनकर वह बीच-बचाव करने पहुंच गया। आरोप है कि आबाद ने गुस्से में पहले अंसार के साथ मारपीट की और फिर चाकू निकालकर उसे दौड़ा लिया। अंसार ने बताया कि वह जान बचाकर किसी तरह एक कमरे में घुस गया और कुंडी लगा ली, नहीं तो आरोपी उसे मार डालता। घटना के बाद से आबाद उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है, जिससे वह और उसका परिवार दहशत में है।थाना प्रभारी...