नई दिल्ली, जून 18 -- पिछले शुक्रवार यानी 13 जून को इजरायली रक्षा बलों ने ईरान के खिलाफ तड़के ऑपरेशन राइजिंग लॉयन लॉन्च कर ईरान के सैन्य ठिकानों और परमाणु केंद्रों पर ताबड़तोड़ हमले किए। इसके जवाब में ईरान ने भी इजरायल पर हमले किए। आज (बुधवार को) दोनों देशों के बीच जंग का छठा दिन है। अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ईरान और उसके परमाणु प्रतिष्ठानों के खिलाफ इजरायली अभियान में अमेरिका भी शामिल हो सकता है। हालांकि, जंग में संभावित भागीदारी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सलाहकारों के बीच सहमति नहीं बन पायी है। अगर ऐसा होता है तो यह युद्ध विकराल रूप ले सकता है क्योंकि ईरान की मदद करने के लिए चीन भी तैयार है। इस बीच, खबर ये भी आई है कि शुक्रवार को जैसे ही इजरायल ने ईरान पर हमला बोला, उसके अगले ही दिन चीन से एक मालवाहक विमान ने उड़...