सोनभद्र, दिसम्बर 29 -- म्योरपुर,हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय वन रेंज के देवरी ग्राम पंचायत के कठबंधवा, मुर्धवा बीजपुर मार्ग किनारे घने जंगलों और पौधरोपण वाले स्थान पर पट्टा दिए जाने को लेकर ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने तत्काल प्रभाव से बीच जंगल में और मुख्य मार्ग किनारे किए गए पट्टा निरस्त किए जाने की मांग जिलाधिकारी और मुख्य वन सरंक्षक विंध्याचल मंडल से की है। नाम सार्वजनिक करने का आग्रह करते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कट्टबंधवा के सड़क किनारे पिछले 50 वर्षों में कभी किसी का कब्जा नहीं रहा है न जोत कोड़ रहा है। वहीं एक व्यक्ति को बीच जंगल में लगभग एक बिघा का पट्टा गुप चुप तरीके से दे दिया गया जहां कभी किसी का कब्जा नहीं रहा। ग्रामीणों को हाल ही में इसकी भनक लगी तो वे आक्रोशित हो उठे है। ग्रामीणों का कहना है कि यह ज...