बरेली, सितम्बर 25 -- कोचिंग पढ़ने जा रही कक्षा 10 की छात्रा का हाथ शोहदे ने बीच चौराहे पकड़ लिया। छात्रा के शोर मचाने पर शोहद भाग निकला। छात्रा ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। फरीदपुर के एक मोहल्ले की रहने वाली किशोरी कक्षा 10 की छात्रा है। छात्रा ने बताया कि वह सुबह 8:30 बजे कोचिंग पढ़ने जा रही थी। फर्रखपुर के होली चौराहे पर पहले से खड़े शोहदे छात्रा का हाथ पकड़ लिया। छात्रा ने छूटने की कोशिश की। जिसके बाद उसने छात्रा को दबोच लिया। छात्रा चीख पुकार करने लगी। तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। इस दौरान छात्रा शोहदे से छूट कर भाग निकली। छात्रा ने अपने परिवार वालों को मामले की सूचना दी। जिसके बाद छात्रा परिजनों के साथ थाने पहुंची। उसने पुलिस को तहरीर दी। इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई...