भदोही, मई 3 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गंगा घाट पर बीच नदी में एक युवती शुक्रवार को नाव से कूद गई। जिसके बाद अफरा-तफरी का आलम बच गया। नाव पर ही बैठे युवक ने नदी में छलांग लगाकर बचाने का असफल प्रयास किया। उधर, मामले की जानकारी पर गोपीगंज एवं गैपुरा पुलिस युवती की तलाश कर रही है। मिर्जापुर जिले के नीबी नौगांव घाट से एक नाव यात्रियों को लेकर इब्राहिमपुर आ रही थी। नाव पर अन्य यात्रियों के साथ साइकिल के साथ युवती बैठी थी। नाव बीच गंगा में जब पहुंची तो एक कागज का टुकड़ा नाविक को पकड़ा कर वह गंगा में कूद गई। उसे बचाने के लिए एक युवक गंगा में कूदा लेकिन युवती के गहरे पानी में जाने के कारण वह वापस नाव पर आ गया। उधर, जानकारी के बाद मिर्जापुर जिले के गैपुरा एवं गोपीगंज थाने की पुलिस ने युवती की तलाश शुरू कर दिया। देर शा...