गाज़ियाबाद, अगस्त 26 -- लोनी, संवाददाता। लोनी थानाक्षेत्र में झगड़े के दौरान बीचबचाव करने पर पड़ोसियों ने बुजुर्ग पर सरिया से हमला कर दिया। 23 अगस्त की घटना में बुजुर्ग की नाक की हड्डी टूट गई। आरोप है कि एक आंख की रोशनी भी चली गई। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। इकराम नगर कॉलोनी निवासी रफीक के घर के सामने 23 अगस्त को पड़ोसी का किसी से विवाद हो गया था। रफीक के पुत्र मुस्तकीम ने बताया कि पिता ने बीचबचाव करते हुए पड़ोसियों से विवाद करने से मना किया। आरोप है कि पड़ोसी नदीम, रहीमुद्दीन व अमीरुद्दीन ने पिता पर सरिया से हमला कर दिया। उनकी नाक की हड्डी टूट गई और आंख भी चोटिल हो गई। उन्होंने बताया कि पिता का दिल्ली के एम्स अस्पताल में उपचार जारी है। पिता की एक आंख की रोशनी चला गई है। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि तीन नामजद समेत अज्ञात क...