अलीगढ़, अप्रैल 20 -- फोटो: - बन्नादेवी क्षेत्र के नगला कलार में की गई गोली मारकर सफाईकर्मी की हत्या - दो बाइकों पर आए थे चार बदमाश, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी क्षेत्र के नगला कलार में सफाईकर्मी की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को जेल भेज दिया। उसने पूछताछ में बताया कि दूसरे गुट के युवक को मारने के लिए आए थे। सफाईकर्मी ने बीचबचाव करते हुए कहा कि यहां झगड़ा मत करो। इस पर उसे गोली मार दी। छोटा जवां निवासी सफाईकर्मी मुरारीलाल की 12 मार्च को नगला कलार स्थित ससुराल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे अपनी पत्नी सुशील देवी व बेटी के साथ साले रवि के बेटे के मुंडन कार्यक्रम में आए थे। मामले में लक्षिमपुर निवासी हिमांशु लोधी, नगला कलार निवासी कुलदीप सिंह व केवल विहार निवासी ...