गढ़वा, सितम्बर 12 -- केतार, प्रतिनिधि। थानांतर्गत बांसडीह खुर्द गांव के बीघा टोला में मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक माह के अंदर टोले के आठ लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा घटना में टोला निवासी 28 वर्षीय विमलेश पासवान की मौत सोमवार को चेन्नई स्टेशन पर हो गई। युवक एक सप्ताह से बीमार चल रहा था। परिजनों ने बताया कि विमलेश दो माह पूर्व मजदूरी करने चेन्नई गया था। चेन्नई में काम करने के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई थी। चेन्नई में इलाज कराने के बाद भी उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं होने पर वह घर आने के लिए टिकट बुक कराने स्टेशन गया था। वहां टिकट लेने के तुरंत बाद स्टेशन पर ही उसकी मौत हो गई। बाद में पुलिस ने उसके परिवार के लोगों को फोन कर सूचना दी। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंपा गया। मृतक का शव शुक्रवार शाम पांच बजे गांव लाया गया। प...