उन्नाव, नवम्बर 16 -- बीघापुर। इंदामऊ चौकी क्षेत्र में मानपुर मोड़ के पास खंती में रविवार दोपहर एक जला शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही बीघापुर कोतवाली पुलिस और स्थानीय चौकी टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं, जिनमें जले हुए कपड़ों के अवशेष, मिट्टी के नमूने और संभावित घसीटने के निशान शामिल हैं। आशंका जताई जा रही कि कहीं दूसरे इलाके में हत्या कर पहचान मिटाने के नियत से शव को जलाकर टोल प्लाजा के आगे फेंक दिया गया है। उन्नाव-लालगंज हाईवे स्थित टोल प्लाजा से करीब तीन सौ मीटर आगे इंदामऊ गांव के पास सड़क किनारे युवक का जला हुआ शव मिला। युवक के हाथ और पैर धड़ से अलग थे। ग्रामीणों ने शव पड़े होने की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजपाल मय फोर्स के रविवार शाम मौके पर पहुंचे और जांच के ब...