पूर्णिया, सितम्बर 19 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता।बड़हरा प्रखंड क्षेत्र में लगातार कई दिनों से बिजली सेवा बदहाल है। इससे क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इसी क्रम में आज सैकड़ों के तादात में बड़हरा बाजार के लोगों द्वारा प्रखंड कार्यालय के साथ बड़हरा थाना में लिखित आवेदन देकर शुक्रवार को बड़हरा बाजार बंद रखने का ऐलान किया है। साथ ही प्रखंड कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इसको लेकर सैकड़ों ने लोगों ने हस्ताक्षरित आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि बड़हरा कोठी प्रखंड क्षेत्र लगातार कई दिनों से बिजली सेवा बदहाल है। कभी-कभी एक-आधे घंटे के लिये बिजली आती है। उसके बाद फिर सारा दिन बिजली गायब रहती है, जिससे पूरे इलाके में भारी समस्या हो रही है। इसके विरोध में कल बड़हरा बाजार पूरी तरह बंद रहेगा। साथ ही साथ बड़हरा प्रखंड क...