पूर्णिया, जुलाई 12 -- पूर्णिया। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा जिले के सभी पंचायतों में खेल क्लब के गठन हेतु चुनाव करने की तिथि विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में तिथि निर्धारित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को चुनाव सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया था। इसके आलोक में बीकोठी प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतों में खेल क्लब के गठन हेतु निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा संबंधित खेल क्लब के अध्यक्ष ,सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव कर लिया गया है। विदित हो कि राज्य में खेल के सर्वांगीण विकास, स्वस्थ्य एवं सक्रिय जीवन शैली को बढ़ावा देने तथा संस्कृति विकसित करने के लिए राज्य के प्रत्येक नगर एवं ग्राम पंचायतों में खेल क्लब के गठन हेतु बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा विभागीय पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन का आमंत्रि...