कानपुर, मई 17 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। पीपीएन कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को कॉलेज प्रशासन ने मेरिट की पहली कट-ऑफ सूची जारी कर दी है। सामान्य वर्ग में बीकॉम में 75 फीसदी या इससे अधिक, बीएससी में 70 फीसदी या इससे अधिक और बीए में 65 फीसदी या इससे अधिक अंक वाले छात्र-छात्राओं को दाखिला मिलेगा। इसकी विस्तृत सूची कॉलेज की वेबसाइट पर शनिवार को जारी की जाएगी। वहीं 19 से 21 मई के बीच दाखिला होगा। कॉलेज में 30 जून तक प्रवेश की प्रक्रिया चलेगी। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अनूप कुमार सिंह ने बताया कि दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहली मेरिट जारी कर दी गई है। जिसके अनुसार ओबीसी वर्ग में बीकॉम में 70 फीसदी या इससे अधिक, बीएससी में 65 फीसदी या इससे अधिक और बीए में 60 फीसदी या इससे अधिक अंक वालों को प्रवेश मिलेगा। इसी तरह...