वाराणसी, जुलाई 2 -- वाराणसी, संवाद। यूपी कॉलेज में नए सत्र के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर की प्रवेश परीक्षाएं हुई। बुधवार को दूसरे दिन पहली पाली में बीकॉम और दूसरी में एमएससी भौतिकी में दाखिले के लिए इम्तिहान हुआ। कक्ष में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की गहन जांच की गई। प्राचार्य प्रो. धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड और वरिष्ठ शिक्षकों के साथ परीक्षा का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में बीकॉम में 240 सीटों के लिए पंजीकृत 993 में 859 अभ्यर्थी शामिल हुए। 134 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में एमएससी भौतिकी की प्रवेश परीक्षा में 33 सीटों के लिए 103 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। छह अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। बॉटनी की 33 सीट के लिए 114 ने परीक्षा दी। 23 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्राचार्य ने दोनों पालियों में परीक्षा कक्ष...