गंगापार, मई 3 -- हंडिया थाना क्षेत्र के जसवां निवासी छात्र शहर में रहकर बीकॉम द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। परिजनों को शुक्रवार को सूचना मिली कि छात्र ने किराए के कमरे में फांसी लगा ली है। शुक्रवार देर शाम जब पोस्टमार्टम से शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र के जसवां गांव निवासी नीरज पांडेय का दूसरे नंबर का बेटा अर्पित पांडेय सोहबतियाबाग में किराये का कमरा लेकर रहता था। वह बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र था। परिजनों ने बताया कि अर्पित पांच भाई बहन अमन, स्नेहा, साक्षी, अंकित में दूसरे नंबर का था। वह बड़े ही लगन के साथ पढ़ाई करता था। यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह किसी के गले नहीं उतर रहा है। बताया कि वह तीन दिन पूर्व गांव आया था, जहां घरेलू कुछ कार्यों को पूरा करने के बाद राशन लेकर वह प्रयागराज चला गया। पिता नीरज पांडेय चेन्...