लखनऊ, मई 21 -- छात्रा समेत तीन लोगों ने जान दे दी। यह घटनाएं बंथरा, सआदतगंज और गोसाईंगंज इलाके में हुई। किसी के परिवारीजन ने आरोपित से इंकार किया है। कटी बगिया में रहने वाली 22 वर्षीय पूजा यादव बीकाम की छात्रा थी। बुधवार सुबह एकाएक घर में हालत बिगड़ने और उल्टियां होने पर परिवारीजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसके जहरीला पदार्थ खाने की पुष्टि की और मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर बंथरा राणा राजेश सिंह ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। मौके से कोई सुसाइडनोट भी नहीं मिला है। पोस्टमार्टम में विसरा सुरक्षित किया गया है। उधर, सआदतगंज के वजीरबाग में आदित्य प्रकाश शर्मा उर्फ मो. आरिश ने जान दे दी। मंगलवार रात कमरे में फंदे पर पंखे के सहारे आदित्य का शव लटका मिला। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्या ने बताया कि आदित्य मूल ...