सहारनपुर, नवम्बर 21 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को जारी सूचना में स्पष्ट किया है कि बीकॉम तृतीय सेमेस्टर के दो पेपर-0330101 और 0330102-पूर्व निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित किए जाएंगे। यह निर्णय उन विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है जिनकी इसी अवधि में बैक भर्ती परीक्षा भी प्रस्तावित है। दरअसल विश्वविद्यालय ने 14 नवंबर को सत्र 2025-26 के स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर (दिसंबर 2025) मुख्य, बैक तथा एक्स परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया था। विश्वविद्यालय के पूर्व में जारी पत्रांक में जारी मुख्य परीक्षा कार्यक्रम में बीकॉम के तृतीय पेपर कोड 0330101 (कंपनी लॉ) एवं 0330102 (कॉस्ट एकाउटिंग) को लेकर आपत्तियां दर्ज की गई थीं। विश्वविद्यालय ने बताया कि नया पाठ्यक्रम (2024-25) क...