शामली, दिसम्बर 4 -- गुरूवार को शहर के वीवी डिग्री कालेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा का पेपर न दिलाये जाने का आरोप लगाते हुए छात्र संघ व भाकियु युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया। उन्होने एक शिक्षक पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कालेज गेट पर तालाबंदी कर दी और जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंंची थाना आदर्शमंडी पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को समझा बुझाकर शांत किया। गुरूवार को क्षेत्र के गांव लालूखेडी निवासी छात्रा प्रिया रानी का शहर के वीवी डिग्री कालेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष का बाही खाता एवं लेखा शास्त्र का सवेरे 9 बजे पेपर था। बताया जाता है कि छात्रा निर्धारित समय से करीब 9ः45 बजे कालेज पहुंची, जिस पर कालेज प्रशासन से छात्रा को देरी से आने के कारण पेपर नही देने दिया। जिसके बाद छात्रा ने भाकियू युवा मोर्चा के जिलाध्यक्...