वाराणसी, नवम्बर 19 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। परिवहन निगम में संविदा पर महिला परिचालकों की भर्ती के लिए मंगलवार को कैंट बस स्टेशन स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) कार्यालय में रोजगार मेला लगा। इनमें एमए, बीकॉम, एमकॉम समेत अन्य उच्च शिक्षित युवतियों और महिलाओं ने आवेदन किए। सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक 29 आवेदन आए। इस बार भी अधिमानी अर्हता एनसीसी और सीसीसी सर्टिफिकेट न होने से कई अभ्यर्थियों को मायूस होकर लौटना पड़ा। दरअसल, महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने की शासन की मंशा के अनुरूप एक बार फिर रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र में महिला परिचालकों के पदों पर भर्ती होनी है। इन्हें प्रति किलोमीटर के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय के नेतृत्व में एआरएम सुनील दत्त, अखिलानंद त्रिपाठी, तुफैल अहमद, मंजीत पांडेय आदि ने आवेदन पत...