फरीदाबाद, दिसम्बर 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में बीके-हार्डवेयर रोड पर स्लिप रोड बनाने की योजना तीन माह बाद भी सिरे नहीं चढ़ी है, जिससे रोजाना चौक-चौराहों पर जाम लगा रहा है। लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोग बेहद परेशान हैं। नेहरू ग्राउंड कट से लेकर एनआईटी-एक बीकानेर मिष्ठान भंडार कट तक हर सुबह और शाम वाहनों की लंबी कतारें लगती हैं। ट्रैफिक लाइट के पास वाहन अक्सर रेंग-रेंगकर आगे बढ़ते हैं, जिससे नौकरीपेशा लोगों से लेकर स्थानीय व्यापारियों तक सभी को भारी परेशानी होती है। भीड़भाड़ से न सिर्फ समय बर्बाद होता है बल्कि आए दिन छोटे-मोटे हादसे भी सामने आते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से एनआईटी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या बना हुआ है। क्षेत्रवासियों ने कई बार नगर निगम स...