फरीदाबाद, नवम्बर 27 -- फरीदाबाद वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (एचसीएमएसए) के आह्वान पर गुरुवार को बीके अस्पताल सहित जिले के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों ने लंबित मांगों को लेकर पेन-डाउन हड़ताल की। यह हड़ताल सुबह नौ से 11 बजे तक चली। डॉक्टर अपनी ओपीडी से नदारत रहे। दूसरी ओर चिकित्सकीय परामर्श के लिए पहुंचे मरीज बीमारी की पीड़ा से करहाते रहे। हड़ताल की वजह से मरीजों को सबसे अधिक परेशानी हुई। मरीजों ने सुबह आठ बजे से ही बीके अस्पताल में पहुंचना शुरू कर दिया था। ताकि ओपीडी शुरू होने से पूर्व कार्ड बनवाकर डॉक्टर के कमरे के बाहर लाइन में लग जाए। मरीज कार्ड बनवाने के बाद नौ बजे का इंतजार करने लगे। 9:30 बजे तक डॉक्टरों के नहीं पहुंचने पर मरीजों ने वहां मौजूद स्टाफ से पूछा गया तो बताया गया कि डॉक्टर दो घंटे की ...