मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 18 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। एडवोकेट्स एसोसिएशन चुनाव को लेकर हुई वोटिंग के बाद शनिवार सुबह नौ बजे से मतगणना शुरू हुई। शाम में मतों की गिनती पूरी होने के बाद सभी 32 पदों के निर्वाचित उम्मीदवारों के नाम की घोषणा निर्वाची पदाधिकारी रामबाबू राय ने की। अध्यक्ष पद पर बीरेंद्र कुमार लाल (बीके लाल) व महासचिव पद पर उमेश प्रसाद सिंह निर्वाचित घोषित किए गए। बीके लाल ने ज्वाला प्रसाद राय को 97 मतों से पराजित किया। लाल को 185 व ज्वाला प्रसाद को 88 मत मिले। वहीं, महासचिव पद पर उमेश प्रसाद सिंह ने राकेश कुमार सिंह को 10 मतों से पराजित किया। उमेश को 137 व राकेश को 127 मत मिले। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि एसोसिएशन के कुल 32 पदों में 15 पदों पर पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचन हुआ। वहीं, 17 पदों के लिए चुनाव कराए गए। इसमें अध्यक्ष के एक, उप...