प्रयागराज, जून 6 -- नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन का शाखा अध्यक्ष बीके यादव और कार्यकारी अध्यक्ष गुलाब सिंह को बनाया गया है। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन की इलाहाबाद मिनिस्टीरियल ब्रांच डीआरएम ऑफिस प्रयागराज का चुनाव 15 मई को केंद्रीय पर्यवेक्षक राम सिंह और चुनाव प्रभारी सईद अहमद की देखरेख में सम्पन्न हुआ था, जिसमें 22 डेलीगेट निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस दौरान सभी डेलीगेट्स की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी ने कुल 11 पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से चुना। चुने गए पदाधिकारियों की सूची महाप्रबंधक कार्यालय से निकलने के बाद मंडल रेल प्रबंधक के कार्यालय से भी प्रकाशित हुई। शाखा अध्यक्ष बीके यादव, कार्यकारी अध्यक्ष गुलाब सिंह, शाखा उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, अल्का देवी, शमशुल हक, प्रशांत कुमार व अशोक कुमार बिन्द, शाखा मंत्री नागेन्द्र बहादुर सिंह...